From The Desk

Principal Message

प्यारे बच्चों एवं सम्मनित नूतन शैक्षिक सत्र में मै अपनी एवं अपने पुरे विद्यालय परिवार की तरफ से आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ की नूतन सत्र में आप सभी अपने सर्वोत्तम प्रयास से अपने अभीष्ट को प्राप्त करेंगे और उन सभी संकल्पो और सपनो की पूरा पूरा करेंगे जिसे आप एवं आपके अभिभावकों ने मिलकर देखा और संजोया है ! साथ ही साथ मैं उन सभी अभिभावकों का ह्रदय से आभार प्रकट करना चाहूंगा जिन्होंने मुझ पर मेरे स्टाप और संस्था पर विश्वास व्यक्त किया और अपने जीवन की सर्वोत्तम निधि को तराशने का दुर्लभ दायित्व हमें प्रदान किया मैं अपने पुरे स्टाप ली तरफ से तरफ से बाबा भगवानदास एवं माँ जगदम्बा को साक्षी मानकर, यह आश्वासन देता हु, की हम सभी प्राण-प्राण से इन बाल प्रतिमाओं को तराशने में अपनी पूरी सामर्थ्य खपा देंगे जिनके छाव में यह परिसर स्थित है !
प्यारे बच्चों संस्था के संस्थापक स्व. राज कुमार राय जी ने इस विद्यालय की संथापना इस संकल्प के साथ की थी की इस देवासंचालक में एक ऐसी संस्था बनें जिससे शिक्षित अवं प्ररिक्षित बच्चे इस क्षेत्र से अज्ञान एवं आभाव का अधिकार मिटायें एवं सम्यन्नता और संस्कार का प्रकाश बिखेरे ! हम सभी आज भी उसी मिशन के साथ इस समाज की इस संस्था द्व्रारा सेवा कर रहें हैं !

News and events

Our GALLERY